चर्चामंच ..ब्लॉगजगत ,,हर लिखने और हर पड़ने वालों को नया साल मुबारक
आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
नव वर्ष आप सब के लिए मंगलदायक हो
हर नया साल अंकुरित आस लिए आता है
अब ये हम पर है हम इस अंकुर को
कैसे सहेजे और पौषण दें
प्रार्थना है आप सब के लिए
नव वर्ष नई खुशियाँ, सफलताएं और
हिम्मत से भरपूर आस लिए आये !
""नव वर्ष की शुभकामनाएं "
नव वर्ष में उड़ जाए बीते दुखों की धूल
सुख समृधि आये और कष्ट जाएँ आप भूल
यूँ लालिमा लिए उदय हो आपका नव वर्ष
ज्यूँ सरगी का सूरज और पलाश के फूल !
19 टिप्पणियां:
नव वर्ष आपके लिये भी मंगलमय हो।
नववर्ष के लिए हार्दिक शुभकामनाएं !
नव वर्ष की शुभकामनाए.....
दर्पण से परिचय
नववर्ष के लिए शुभकामनाएं........
दर्पण से परिचय
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ...
आपके लिए भी नया साल सुख समृधि और खुशियाँ लाये..
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ।कृपया मेरे ब्लॉग पर भी आने का वक्त निकाले,अच्छा लगेगा।आभार
आपको नव वर्ष मंगलमय हो!
इस बार वाली जोया के कान का आभूषण बहुत अच्छा लगा....ये ज़ो घंटियाँ लगा दी हैं उनसे खेलने में मजा आता है ..तुम्हारा बचपन याद आ जाता है ......तुम तब भी शरारती थीं अभी भी हो ...बिलकुल नहीं बदलीं. नव वर्ष में तुम्हें मेरा आशीर्वाद ...थीसिस जल्दी पूरी करना.
कविता के माध्यम से सुन्दर सीख दी है आपने!
वनवर्ष आपको मंगलमय हो!
आने वाला कल भी जाने वाला है...
नूतन वर्ष आपके लिये शुभ और मंगलमय हो...
नया साल आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ लेकर आये.
मेरी हार्दिक शुभकामनायें.
नये वर्ष की ढेर सारी शुभकामनायें ।
सुंदर प्रस्तुति......नूतन वर्ष २०११ की आप को हार्दिक शुभकामनाये.
अच्छी पोस्ट , नववर्ष की शुभकामनाएं । "खबरों की दुनियाँ"
नववर्ष आपके और आपके सभी अपनों के लिए खुशियाँ और शान्ति लेकर आये ऐसी कामना है
अनगिन आशीषों के आलोकवृ्त में
तय हो सफ़र इस नए बरस का
प्रभु के अनुग्रह के परिमल से
सुवासित हो हर पल जीवन का
मंगलमय कल्याणकारी नव वर्ष
करे आशीष वृ्ष्टि सुख समृद्धि
शांति उल्लास की
आप पर और आपके प्रियजनो पर.
आप को भी सपरिवार नव वर्ष २०११ की ढेरों शुभकामनाएं.
सादर,
डोरोथी.
Thansk Venus Ji, Apko bhi naye saal ki hardik shubhkaamnaayein. :)
आप को सपरिवार नव वर्ष २०११ की ढेरों शुभकामनाएं.
एक टिप्पणी भेजें