कुम्हलायी आस के निस्तेजित फूल सारे
नववर्ष में नूतन स्वप्न सजाना तुम
पलाश के फूल बन खिल जाना तुम
सांझ पसरी रहती है मेरे प्रांगण में
लिपा है अँधेरा घर के कोने-कोने में
वन की लाट सा प्रदीप्त हो जाना तुम
पलाश के फूल बन खिल जाना तुम
निस्तेजना छायी है मेरे श्वेतवर्ण पे
तुम आओ तो प्राण पड़े शिराओं में
लालिमा टेसू सी आ चढ़ा जाना तुम
पलाश के फूल बन खिल जाना तुम
तुषार पड़ा है मृग तृष्णाओं का देखो
अलाव जलादो तुष्टि का शीत ऋतु में
स्नेही किंशुक जीवनाग्निहोत्र में जलाना तुम
पलाश के फूल बन खिल जाना तुम !
वन की लाट -(पलाश is alos known as Flame of Forest)
प्रदिप्त हो जाना - to be Flame
शवेतवर्ण -white complexion
शिराओं- blood vessesls
टेसू - पलाश का एक और नाम
तुषार-Pala ,Blight
मृगतृष्णा-mirage
अलाव -bonfire
किंशुक-पलाश का एक और नाम
जीवानाग्निहोत्र - जीवन का अग्निहोत्र
तृष्टि-satisfaction
तुषार पड़ा है मृगतृष्णाओं का देखो अलाव जलादो तृष्टि का शीत ऋतु में स्नेही किंशुक जीवानाग्निहोत्र में जलाना तुम पलाश के फूल बन खिल जाना तुम !
जवाब देंहटाएंबहुत खूबसूरत अभिव्यक्ति -
सुंदर सोच और सुंदर लेखन -
शुभकामनाएं .
निस्तेजना छायी है मेरे शवेतवर्ण पे
जवाब देंहटाएंतुम आओ तो प्राण पड़े
सुन्दर रचना - प्रकृति के उपालम्भ और सुन्दर बिम्ब
पलाश के फूल सा ही खिल गयी है आपकी ये कविता...:)
जवाब देंहटाएंवाह वाह . बहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुन्दर रचना …………बढिया बिम्ब प्रयोग्।
जवाब देंहटाएंसुन्दर भावनायें,सुन्दर सोच और सुन्दर बिम्ब। बहुत अच्छी लगी रचना। बधाई। आपको भी नया साल मुबारक हो।
जवाब देंहटाएंदिल की धड़कनों को हूबहू कविता में उतार दिया है आपने। पलाश शब्द पढ़ते ही कविता के मनोभाव हंसते-खिलखिलाते गुंजन करत् सहज ही अनुभव किए जा सकते हैं। नव वर्ष पर एक सुंदर रचना और नव वर्ष 2011 की आपको ढेरों शुभकामनाएँ।
जवाब देंहटाएंसांझ पसरी रहती है मेरे प्रांगण में
जवाब देंहटाएंलिपा है अँधेरा घर के कोने-कोने में
वन की लाट सा प्रदिप्त हो जाना तुम
पलाश के फूल बन खिल जाना तुम
khushboo hai...
तुम आओ तो प्राण पड़े शिराओं में ...
जवाब देंहटाएंपलाश के रक्ताभ पुष्प जैसी ही रौशन कविता!
बहुत ही सुंदर...मै तो दिवाना हो गया हूँ अब इन पलाश के फूलों का....
जवाब देंहटाएंप्यार का पहला एहसास.......(तुम्हारे जाने के बाद)
दीदी जी ! जीवनाग्निहोत्र दिख नहीं रहा है आपने क्या गड़-बड़ कर दी है ?......स्पष्ट कर दीजिये न जोया दीदी !
जवाब देंहटाएंपलाश के फूलों नें मुझे भी सदा ही आकर्षित किया है......बहुत पहले एक कविता लिखी थी .......कभी पोस्ट करूंगा.
वाह, सुन्दर अभिव्यक्ति !
जवाब देंहटाएंलहू पलाश के रंग घोलती सी रचना !
बहुत सुन्दर !
दीदी जी
जवाब देंहटाएंनमस्कार !
सुन्दर भावनायें,सुन्दर सोच और सुन्दर बिम्ब। बहुत अच्छी लगी रचना।