सोमवार, अप्रैल 09, 2012

मेरा वो इक ख़त




समेट के भेज रही हूँ  सुबह सुबह की बारिश 
मेरे इक ख़त में 
कुछ बूदें ...कुछ लड़ियाँ पानीयों से सनी
महकती मिटटी की खुशबू ....कुछ हवाओं का सीलापन
इक सार गिरती बूंदों  से बनी गले की माला 
और रिमझिम -2 करती कानों में अटकी बूंदों की बालियाँ .
जब खोलोगे मेरा ख़त तो बताना...,था क्या ये सब सामान
मेरे उस ख़त में 
सजल आकाश का धूआं ...भीगी धरती की कंपक्म्पाहट   
लोहे की तार पे हीरों सी चमकती  बूँदें 
खम्बे के सहारे टिकाया बदन ,और उस बदन की सिरहन 
फर्श पे ठहरा पानी .....और उसमे धुंधला सा मेरा अक्स 
जब पढोगे  तुम मेरा वो ख़त , तो बताना ,क्या मेरा अक्स था 
मेरे उस ख़त में  
जब बंद करोगे मेरा वो ख़त तो देखना ,
हथेली पे सिलापन था के नही....या थी कुछ बूंदें
सिरहन कौंधी थी तुम्हारे भी बदन में 
सजल हुआ तुम्हारा भी आकाश के नही 
क्या पहुंचा तुम्हारी भी आँखों में धुंआ के नही 
मेरे उस ख़त से 

और हाँ  !
सम्भाल पाओ तो ही रखना .वो सब सामान
"बारिश, सुबहा की नमी और मेरा वो ख़त "
 मगर मौड़  के मत रख देना किसी किताब में 
 खामखाँ !...किताब भीग जाएगी ......
मेरे उस ख़त से  !




                                                                        ज़ोया  

6 टिप्‍पणियां:

संजय भास्‍कर ने कहा…

बेहद शानदार प्रेममयी प्रस्तुति।


संजय भास्कर
आदत....मुस्कुराने की
http://sanjaybhaskar.blogspot.com

रविकर ने कहा…

अति उत्तम -

आभार ।।

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

सम्भाल पाओ तो ही रखना .वो सब सामान
"बारिश, सुबहा की नमी और मेरा वो ख़त "
मगर मौड़ के मत रख देना किसी किताब में
खामखाँ !...किताब भीग जाएगी ......
मेरे उस ख़त से !

बहुत खूबसूरत नज़्म ... गजब का खत है

Vaanbhatt ने कहा…

बारिशों के पानी से...सारी वादी भर गयी...

abhi ने कहा…

अद्दुत!!
ये खत तो अनमोल है, बेशकीमती
और उतनी ही बेशकीमती है ये कविता!!! :)

vijay kumar sappatti ने कहा…

कुछ कहने को बचा ही नहीं जी .. इसे पढ़ने के बाद.