इक ऐसी मंजिल
जिसका ना रास्ता मालुम है ना पता
मगर फिर भी इक कशिश सी है
के भागती फिरती हूँ
जाने वो क्या है जो लापता है
जिसका मैं पता ढूंढ़ती हूँ...............
महफिलों में रहते हुए,
खुशबुओं में महकते हुए
हैरां परेशां सी रहती हूँ
हर कहीं कोई निशां ढूंढ़ती हूँ
जाने वो क्या राज़ है
जिसका मैं सुराग ढूंढ़ती हूँ..........
ना ग़म का साया कोई
ना दर्द की परछाईं है
फिर भी रहती है तबियत उदास
और दिल में नमी सी रहती है
जाने वो क्या कमी है
जिसे मैं हर शैह में ढूंढ़ती हूँ ...........
:- ज़ोया****
एक खोज ....मन जाने क्या चाहता है ...!
जवाब देंहटाएंखूबसूरत एहसास ...सुंदर रचना ...!!
खूबसूरत नज़्म ...
जवाब देंहटाएं