गुरुवार, फ़रवरी 21, 2013

मुझमे तो अभी खून दौड़ता है




अब आ जातें हैं उनके ख़त 
पैगाम लिए के अब लौट आओ 
उसी घर में पहले पहल 
जहां दिल का बसेरा हुआ था 

इस बात से  इक ख्याल आया 
अक्सर रेलगाड़ियों को देखा है  
इक स्टेशन से उठा के अपना जिस्म 
नई राहें ..नई मंजिलें तय कर 
कुछ वक़्त बाद उसी पे लौट आती हैं 

शायद बताना पड़ेगा उन्हें ,
     की मैं इंसान हूँ 
मुझमे तो अभी खून दौड़ता है 

कुछ महीने पहले जब नब्ज़ काटी 
    तो खून फव्वारे सा बहा था ...!


जोया****






7 टिप्‍पणियां:

poonam ने कहा…

भावुक ख्याल

निरुपमा ने कहा…

जोया जी....आप बेहतरीन लिखती हैं...
बहुत खूब

निरुपमा ने कहा…

सुन्दर

Vinay ने कहा…

नव संवत्सर की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ!!

संजय भास्‍कर ने कहा…

बहुत ही सुन्‍दर प्रस्‍तुति ।

ब्लॉग को पढने और सराह कर उत्साहवर्धन के लिए शुक्रिया.

Idesk Ltd. ने कहा…

VERY VERY BAD EVER for last two lines...!!!!llolz

Pray 4 Duaa*** ने कहा…

"kuch mahine pahle jab nabz kati
khoon favvare sa baha thaa"

d very very upto infinite loop

ever the worst righting for a loving n caring person......

If u really want 2 save the earth
don't try 2 right next time same

baaki aapki kriti bahut badiyaa hai

hum sabhi shubh-chintakon kii ore se aapko pyaar bhari bachchon waali daant........

thanks n hope for GOOD time in LIFE