शुक्रवार, मई 10, 2013

सुबह से रात मेरी ही तरहां




सुबह-सुबह देखा चाँद की पलकें बोझिल सी थीं 
सपनों के डर से जागता रहा होगा, मेरी ही तरहां 

दोपहर भी ना जाने क्यूँ कुढ़-कुढ़ के जले जाती है 
कोई कसक उसे भी झुलसाती होगी, मेरी ही तरहां

शाम को लग गयी है किसी की काली नज़र शायद
ख़ामोश सी रहती है, तन्हा - तन्हा मेरी ही तरहां

रात मुहं छिपाए रो रहा था चाँद फफ्क-फफ्क कर
आसमां से जंग- ओ-जदल हुई होगी, मेरी ही तरहां

लैल ओ नहार की तजस्सुस भी जाने क्या है 'जोया'
बस बदलते ही रहते हैं सुबह से रात मेरी ही तरहां
  'जोया'










**************************
जंग- ओ-जदल - लड़ाई
लैल ओ नहार - रात और दिन
तजस्सुस - उत्सुकता , खोज

15 टिप्‍पणियां:

poonam ने कहा…

wah...kya khub

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

बहुत खूब .... सुंदर गज़ल

ओंकारनाथ मिश्र ने कहा…

सुन्दर नज़्म.

महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा…

बहुत सुंदर
अच्छी रचना

बस्तर की अभिव्यक्ति जैसे कोई झरना ने कहा…

बहुत दिनों के बाद आया हूँ इधर। पुरानी कई नज़्में पढ़ीं .....बहुत ख़ूबसूरत। देख रहा हूँ कि चाँद हम दोनो का प्रिय विषय है। इस पर जितना लिखा जाय कम ही है।
लिखने के लिये समय निकाल पा रही हो ....जानकर अच्छा लगा। लिखती रहो, लिखना एक सजा भी और दवा भी।

VenuS "ज़ोया" ने कहा…

baba bde dino baad dekhaa ..apni kisi post pr aapkaa comment......hmmmm.......thanx baba

बेनामी ने कहा…

बहुत दिनों के बाद .....बहुत ख़ूबसूरत।

बेनामी ने कहा…

बहुत दिनों के बाद .....बहुत ख़ूबसूरत।

दिगम्बर नासवा ने कहा…

दोपहर भी ना जाने क्यूँ कुढ़-कुढ़ के जले जाती है
कोई कसक उसे भी झुलसाती होगी, मेरी ही तरहां ..

शब्दों से बिम्ब खड़ा कर दिया ... बेहतरीन ... पढते हुए किसी दूसरे जहां में ले जाती हैं आपकी नज्में ...

Darshan jangra ने कहा…

बहुत सुंदर रचना

Darshan jangra ने कहा…

बहुत सुंदर बहुत ख़ूबसूरत।

VenuS "ज़ोया" ने कहा…

poonamji, निहार रंजन, महेन्द्र श्रीवास्तव ji
aap sab ka tah e dil se dhnaywaad

VenuS "ज़ोया" ने कहा…

दिगम्बर नासवा ji.......aapka comment odnaa apne aap me ik sukhad anubhav he
dhanywaad

VenuS "ज़ोया" ने कहा…

दिगम्बर नासवा ji.......aapka comment odnaa apne aap me ik sukhad anubhav he
dhanywaad

VenuS "ज़ोया" ने कहा…

Darshan jangra ji
thanx a lot